Posts

Showing posts from December, 2021

जीवन का आधार है गुण।

Image
विश्व की प्रत्येक वस्तु में सुख, दुख तथा उदासिनता उत्पन्न करने की शक्ति मौजूद है। सुख, दुख तथा उदासिनता का कारण सत्व,रजस तथा तमस गुण हैं। इन्हीं गुणों के कारण हर व्यक्ति का। स्वभाव अलग- अलग होता है।हर वस्तु अलग-अलग स्वभाव तथा आकार में नज़र आती हैं।तमो गुण आलस्य , उदासी तथा निष्क्रियता का प्रतीक है।इसका प्रभाव व्यक्ति अकर्मण्य बनाता है।रजस गुण सक्रियता है । यह हमारे शरीर में हमारी इच्छाओं का प्रतीक है संसार में जितना भी विकास हो रहा है वह सब रजस गुण का परिणाम है । इसलिए श्री मद भगवद गीता में श्री कृष्ण भगवान कहते हैं कि काम एष क्रोध एष रजोगुणसमुद्ववः । महाशनो महापाप्मा विद्वयेनमिह वैरिणम् ।। अर्थात रजोगुण से उत्पन्न यह काम है,यही क्रोध है।यह बहुत खानेवाला और महापापी है।इसको तु संसार का बैरी जान । रजोगुण इच्छाएं या भोग को भोगने के वे समस्त प्रयास है। भोगने का जुनून है जज्बा है। यदि यह तमो गुण के साथ मिलकर वे घृणित प्रयास है,अपराध है जिन्हें पाना भी परन्तु बिना प्रयास के। तब यह रजोगुण घातक हो जाता है। सत्व गुण शांति, सौहार्द तथा सम भाव है। बिना किसी आकर्षण के प्रयास है जिसमें जीवन को सार्...