Jupiter Transit in current scenario
बृहस्पति गोचर बृहपति 13 अप्रैल 2022 को दोपहर 3:50 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे। बृहस्पति अपनी स्वग्रही राशि में गोचर करेंगे। प्राचीन समय में बृहस्पति के राशि परिवर्तन से बनने वाले 1 वर्षीय चक्र को भी संवत्सर कहते थे ।हालांकि इसका प्रयोग केवल घटनाओं के आकलन तक ही सीमित था। आचार्य वराह मिहिर ने बृहस्पति के उदय कालीन से अगले उदय कालीन तक का समय 399 दिन का होता है जिसे एक संवत्सर कहां है। इस समय बृहस्पति मीन राशि में गोचर करेंगे ।अन्य मतानुसार - मीनेगुरौ- फाल्गुने स्याद्वत्सरः संभवोधन: ।खण्डवृष्टि: महर्घाणि सर्वधान्यानि भूलते। अर्थात - मीन राशि में आए तो फाल्गुन संवत्सर होता है। उसमें संभव नामक मेघवर्षा करते हैं अर्थात असामान वर्षा होती है एवं सभी प्रकार की धान्य महंगे होंगे। देश के विभिन्न प्रकार के पेचीदा रोगों के कारण लोग या जनता एक स्थान से दूसरे स्थान पर पलायन करेगी ( देश या राज्य)। सरकार के कठोर नियमों से 5 महीने तक भय व्याप्त रहेगा। उसके बाद सुख और धान्य की प्रचुरता रहेगी ।फरवरी-मार्च में राजस्थान गुजरात आदि में महा पीड़ा छात्र भंग अकाल जैसी स्थिति हो सकती है। लगभग ...