Impact of Jupiter in Current Scenario

30 जुन 2020  को सुबह 5:22 पर बृहस्पति नीच राशि से निकलकर स्व मूलत्रिकोण राशि धनु में प्रवेश कर रहे हैं।धनु राशि अग्नि तत्व राशि है। यहां बृहस्पति मजबूत तो होगें पर क्या बचाव देने में सक्षम होंगे?

#बृहस्पति भारत की कुंडली के आंठवे घर में गोचर करेंगे तथा केतु से पुनः युति में होगें।यह विशेष बचाव को इंगित नहीं करता।

#आंठवा घर कलह,क्रानिकल डिज़िज के लिए भी देखा जाता है।जो पुनः कोरोना से पीड़ा को भी दिखा रहा है। 

#भारत की कुंडली के तीसरे घर पर केवल वक्री शनि की दृष्टि पड़ोसी देशों से मित्रता पूर्ण संबंधों में बाधा को इंगित करता है। क्योंकि तिसरा घर बृहस्पति दृष्टि से मुक्त हो जायेगा।


      विभिन्न राशियों पर प्रभाव-


मेष राशि- भाग्योदय के लिए समय अनुकूल है, परंतु सावधानी रखनी होगी अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है। पिता की चिंता बनी रहेगी।

वृषभ राशि-बृहस्पति कुछ परेशानी बढ़ाने वाले हो सकते हैं। धनहानि, शत्रुओं, क्रानिकल डिज़िज से बचें।

मिथुन राशि-परिवर्तन अच्छे परिणामों का संकेत है। दशमेश की धनु राशि में वापसी  बाधित कार्य पटरी पर आ जाएगें।

कर्क राशि-पिता से संबंधित परेशानी बढ़ सकती है। शत्रुओं से चली आ रही लंबी लड़ाई पर जीत को भी दिखाता है।

सिंह राशि-आंशिक मानसिक परेशानी दे सकता है। आर्थिक स्थिति के लिए उत्तम रहेगा।

कन्या राशि-नौकरी,माता,सुख, सुविधाओं को लेकर चिंता की स्थिति रहेगी। परन्तु जितना आप सोच रहें है उतनी खराब स्थिति नहीं होगी।

तुला राशि-यात्राओ से भर , छोटे भाई बहनों की अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती है।

वृश्चिक राशि-संतान तथा परिवार के प्रति भय स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी।

धनु राशि-यह परिवर्तन आपको आक्रामक बन सकता है। धैर्य रखने से जंग जीत सकते हो।

मकर राशि-स्वास्थय के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। दायित्वों को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास तथा पैसों का खर्च करना पड़ सकता है।

कुंभ राशि- बेशक आर्थिक स्थिति के लिए उत्तम है।पर धैर्य तथा संयमता बनाए रखें।

मीन राशि-रुका व्यवसाय चल पड़ेगा। मां तथा घर के प्रति चिंता बनी रहेगी।



Comments

  1. Article is good.

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  3. Good Veryyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyy good great job

    ReplyDelete
  4. Article is good, but when will this impact subside?

    ReplyDelete
    Replies
    1. सितंबर 13को बृहस्पति धनु में मार्गी को तब थोड़े सकारात्मक परिणाम आने शुरू होंगे ।
      🙏🏻

      Delete
  5. Dharmendra Kumar SharmaJuly 2, 2020 at 8:16 PM

    Prediction uttam hai, par kuch saral bhasha me bhi likhe.

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रत्साहन के लिए धन्यवाद 🙏🏻
      जी कोशिश करुंगी

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या कहती है कि योगी की शपथ ग्रहण कुंडली:

राहु गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव