सूर्य का मीन राशि में प्रवेश तथा विभिन्न राशियों पर प्रभाव

सूर्य का मीन राशि में प्रवेश 15/3/2022 को रात्रि 12 बजकर 17 मिनट पर हो रहा है।इस समय वृश्चिक लग्न उदित हो रहा है जो संक्रमण से संबंधित रोगो को इंगित करता है। परन्तु केतु पर किसी भी ग्रह की दृष्टि नहीं है तथा लग्न से चतुर्थ भाव में शुभ ग्रह पुनः राहत दिखा रहे हैं।साथ ही केतु 17 मार्च को मेष राशि में प्रवेश कर जाएगा। लग्नेश भी उच्च के होकर तृतीय भाव में तृतीयेश से युत होकर स्थित है।जो देश को किसी भी समस्या से लडने की अद्भुत क्षमता , पराक्रम तथा शौर्य को दिखा रहा है। यहां षष्ठेश भी सम्मिलित है । सेना , पुलिस, खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने का योग निर्मित कर रहा है। लग्नेश - तृतीयेश - षष्ठेश - सप्तमेश -द्वादशेश की युति का सकारात्मक परिणाम यह है कि सरकार सेना , सड़कों तथा कम्युनिकेशन से संबंधित कार्यों पर ज्यादा खर्च कर सकती हैं। लग्नेश - तृतीयेश - षष्ठेश - सप्तमेश - द्वादशेष की युति तृतीय भाव में है । तृतीय भाव पड़ोसी राज्यों तथा देश की सीमा को दिखाता है।जो तनाव तथा युद्ध जैसी स्थिति को इंगित करता है। यहां सरकार इन हालातों से निपटने के लिए तैयार हैं परंतु आवश्यकता से ज्यादा धन इन चीजों में खर्च हो सकता है साथ ही उच्च का मंगल सरकार के प्रभाव के साथ विदेशी समझौतों में परेशानीया भी दिखा रहा है। धार्मिक गतिविधियों से संबंधित उन्माद, महिलाओं की स्थिति में गिरावट को भी इंगित करता है। द्वितीयेश तथा एकादशेश की स्थिति चतुर्थ भाव में धन योग निर्मित करतीं हैं। शिक्षा, वाणी से संबंधित कार्य , ब्रोकर ,डिलर, शिक्षक इनके लिए स्थिति उत्तम है । दशमेश पंचम भाव में शनि से दृष्ट है तथा एकादशेश - अष्टमेश बुध द्वितीयेश के साथ चतुर्थ भाव में स्थित है जो प्रापर्टी, खदानों ,खनिज पदार्थ खाद्यान्न के कई अवसर उत्पन्न कर रहा है। बृहस्पति की दशम भाव पर दृष्टि पुनः सरकार की सकारात्मक इमेज़ को इंगित करता है। राशि फल- मेष राशि या लग्न वालो के लिए नौकरी , प्रापर्टी आदि के उत्तम योग निर्मित हो रहें हैं। वृषभ राशि या लग्न वाले शिक्षा, वाणी से संबंधित कार्य , ब्रोकर ,डिलर कार्य करते हैं तो स्थिति उत्तम रहेगी है। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मिथुन राशि या लग्न वालो को शनि का ढ्यैया रहेगी , कार्यों में परेशानी , रुकावटें आ सकती है हनुमान जी की आराधना करें। कर्क राशि या लग्न वालो के लिए भी नौकरी , प्रापर्टी आदि के उत्तम योग निर्मित हो रहें हैं। परंतु स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सिंह राशि या लग्न वालो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें , प्रेम संबंधों के लिए स्थिति उत्तम है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कन्या राशि या लग्न वाले किसी भी प्रकार के गुस्से से बचें ,हाई बि .पी. ,टेन्शन , मानसिक परेशानीया हो सकती है। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। तुला राशि या लग्न वाले के लिए शिक्षा तथा प्रापर्टी से संबंधित स्थिति तो ठीक है पर मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वृश्चिक राशि या लग्न वाले पराक्रम से ओतप्रोत रहेंगे। छोटे भाई बहनों से झगड़े या फिर उनके स्वास्थ्य के गिरावट का संकेत है।शिक्षा, वाणी से संबंधित कार्य , ब्रोकर ,डिलर कार्य करते हैं तो स्थिति उत्तम रहेगी है। धनु राशि या लग्न वाले वाणी पर संयम बनाए रखे । वाणी अनियंत्रण से बनते काम बिगड़ सकतें हैं। मकर राशि या लग्न वालो के लिए नौकरी , प्रापर्टी आदि के उत्तम योग निर्मित हो रहें हैं। प्रेम संबंधों के प्रति अधिक संवेदनशीलता बनते काम को बिगाड़ सकती है। कुंभ राशि या लग्न वाले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र में परेशानियों के बावजूद इंकम के सोर्स बने रहेंगे। मीन राशि या लग्न वालो भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें घर दूर नौकरी या आय की संभावनाएं बनती दिख रही है।

Comments

  1. 17 मार्च को केतु तुला में प्रवेश प्रवेश करेंगे। उपरोक्त लेख में गलती से मेष लिख दिया । कृपया इस पर गौर करें
    धन्यवाद 🙏🌺

    ReplyDelete
  2. Dharmendra Kumar SharmaMarch 16, 2022 at 8:55 PM

    Uttam ullekh ��������

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

      Delete
  3. Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Impact of Jupiter in Current Scenario

क्या कहती है कि योगी की शपथ ग्रहण कुंडली:

राहु गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव